3 विवादित SP सहित प्रदेश में 15 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
15 विवादित IPS अफसरों का तबादला, कोर्ट से बहाल बर्खास्त अफसर को भी मिली तैनाती...
कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही प्रदेश सरकार एक्शन में दिख रही है. सरकार ने कई आईपीएस ( IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार ने जिन 15 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है, उनमें ज्यादातर विवादित और बड़े नाम हैं.
ये भी पढ़ें..यूपी में कई IPS अफसरों का तबादला, वैभव कृष्ण को भी मिली तैनाती, देखें लिस्ट…
एसपी श्वेता धनखड़ का भी तबादला
तबादलों की लिस्ट में शराब तस्करी के मामले में विवादों में घिरे सिरोही जिले के एसपी हिम्मत अभिलाषा टाक भी हैं. ड्रग्स और नशे माफिया को लेकर स्थानीय नेताओं से टकराव की वजह से विवादों में घिरीं नागौर की एसपी श्वेता धनखड़ का भी तबादला कर दिया गया है.
नौकरी में रहते हुए दो शादियों के मामले में बर्खास्त किए गए तेज तर्रार आईपीएस ( IPS) अधिकारी पंकज चौधरी भी सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीतने के बाद पोस्टिंग पा गए हैं. हालांकि, सरकार से 36 का आंकड़ा होने की वजह से इन्हें स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स में लगाया गया है.
इन जिलों के एसपी बदले…
राजस्थान सरकार ने नागौर, सिरोही के अलावा प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और जयपुर में भी एसपी के तबादले किए हैं.
माना जा रहा है कि आईपीएस ( IPS) अधिकारियों के तबादले की एक और लिस्ट जल्दी ही आ सकती है. इस लिस्ट में नेताओं से पटरी नहीं बैठाने वाले आईपीएस अधिकारियों को जिलों से चलता किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)