यूपी में 15 IAS अफसरों का ट्रांसफर, दो डीएम भी हटाए गए

0 604

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौरा जारी है. आईपीएस के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने शनिवार देर रात 15 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. इसके अलावा बागपत व जौनपुर में नए जिलाधिकारियों की तैनाती देने के साथ विंध्याचल, आगरा, चित्रकूट धाम और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्तों को तैनाती दी गई है.

ये भी पढ़ें..महिला-पुरुष संग बनाते थे ‘गंदी बात’ का वीडियो, यूट्यूब चैनल करते थे वायरल, और अब…

बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह IAS के तबादले किए गए हैं. आने वाले दिनों में कई अन्य अफसर भी इधर से उधर किए जा सकते हैं.

राजकमल यादव को डीएम बागपत बनाया गया. वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डॉक्टर काजल को मिली विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर तैनाती. शकुंतला गौतम को जिलाधिकारी बागपत गया है. वे निदेशक स्थानीय निकाय के पद पर तैनात थीं.

इनको मिली नई तैनाती

Related News
1 of 1,031

इसके अलावा योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया है. मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया है. गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ़ का चार्ज मिला.

आयुक्त विंध्याचल मंडल प्रीति शुक्ला को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया है. दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का चार्ज मिला है.

अमित कुमार गुप्ता मंडलायुक्त आगरा बनाए गए. संजय कुमार सचिव वित्त विभाग बनाए गए. विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है. अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...