शराब तस्करी का खुलासा, ट्रेन से15 पेटी नेपाली शराब बरामद

0 19

बहराइच– आबकारी विभाग ने शनिवार को टीम के साथ नेपालगंज रुपईडीहा से बहराइच आने वाली ट्रेन से दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 15 पेटी नेपाली कर्णाली शराब बरामद हुई। पकड़े तस्करों ने बताया कि वे ट्रेन से शराब की तस्करी करते थे और इस तस्करी में आरपीएफ की संलिप्तता है।

Related News
1 of 791

हर शराब की पेटी पर आरपीएफ के सिपाही 10 रुपये लेते हैं। आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

नेपाल में निर्मित कच्ची शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर भारत के सीमापवर्ती इलाकों के जनपदों में की जा रही है। तस्कर बेखौफ होकर नेपाल बॉर्डर स्थित रुपईडीहा रेलवे स्टेशन से बहराइच आने वाली ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। इसका खुलासा शनिवार को आबकारी विभाग की टीम द्वारा जब नेपाल से बहराइच की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (संख्या 56662) को आकस्मिक रूप से चेक किया गया तो हुआ। टीम ने दो डिब्बों के शौचालय से 15 पेटियां (450 शीशी) अवैध नेपाली शराब कर्णाली सौंफी, तीन मोबाइल, 26 सौ रुपये भारतीय व नेपाली करेंसी बरामद किया है। दो तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं। जिनकी पहचान नेपालगंज के लोनियनपुरवा निवासी नान्हू और नौशाद उर्फ़ रेखा के रूप में हुई है। नौशाद किन्नर बनकर तस्करी को अंजाम देता था। पूछताछ में पता चला है कि शराब तस्कर नेपाल से शराब लेकर आरपीएफ की मिलीभगत से ट्रेन में लादते है और ट्रेन के जरिये भारतीय इलाके में आसानी से  तस्करी को अंजाम देते है। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी को तस्करी और अवैध कार्यों को रोकने के लिए लगाई गई है लेकिन वावजूद इसके बड़े पैमाने पर तस्करी को अंजाम तक पहुचाया जा रहा है, यह एक बड़ा सवाल है। आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि आरोपित दोनो तस्करों को जेल भेज दिया गया है। इन पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...