प्रदेश में एक दिन में कोरोना से 1481 लोगों की मौत ! मचा हड़कंप…

इससे पहले 16 जून को दो हजार से ज्यादा मौतें (2329 ) दर्ज की गई थीं....

0 368

देशभर में कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले फिर बढ़ने लगे है. सोमवार को देश में 2024 लोगों की मौत दर्ज की गई. जबकि इससे पहले 16 जून को दो हजार से ज्यादा मौतें (2329 ) दर्ज की गई थीं. हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले के आंकड़े में यह इजाफा मध्‍य प्रदेश की वजह से आया है.

ये भी पढ़ें..सरकार बनने पर 10 लाख नौकरियां, 300 यूनिट बिजली फ्री, सड़कों पर लगी सपा की होर्डिंग…

कोरोना से मरने वालों की संख्या 9027 पहुंची

सोमवार को आए आंकड़ों में 1481 मौत के मामले सिर्फ मध्य प्रदेश में सामने आए. बता दें कि राज्य के 1478 पुराने केस एडजस्ट करने की वजह से ऐसा हुआ है. बहरहाल, मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 10 हजार पार कर 10506 तक पहुंच गई है. जबकि रविवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 9027 थी.

वहीं, सोमवार को बैकलॉग से 1478 मृतकों के नाम जोड़े गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जून को सभी जिलों को आदेश दिए गए थे कि दूसरी लहर में हुई मौतों की जानकारी सार्थक पोर्टल के 3ए फॉर्म में दर्ज करें. इसके साथ ही फॉर्म-8 में लाइन लिस्ट एंट्री करने के निर्देश दिए गए थे.

Related News
1 of 1,065

1478 ऐसे मृतकों की जानकारी भेजी गई

इसके बाद जिलों से 1478 ऐसे मृतकों की जानकारी भेजी गई. इसके तहत निजी अस्पतालों से 762, अलग-अलग जिलों से 508 और होम आइसोलेशन में दम तोड़ने 208 मृतक जोड़े गए. यही नहीं, मौत के नये आंकड़ों के साथ मध्‍य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत 1.1 से 1.3 हो गया है.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...