14 साल के नाबालिग बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, मौत 

0 14

औरैया –जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के उमरसाना गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी।पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं हत्यारोपी किशोर मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

दिबियापुर थाना क्षेत्र के ऊमरसाना गांव में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक विशाल नाम के 14 वर्षीय किशोर ने अपने छोटे भाई निखिल की गोली मार कर हत्या कर दी।परिजनों ने बताया कि विशाल घर मे तमंचा लेकर आया था और उसने घर के एक कमरे में तमंचा रख दिया इसी दौरान छोटा भाई निखिल भी कमरे में आ गया।

Related News
1 of 791

किसी बात को लेकर आपस मे विवाद शुरू हो गया।विवाद से गुस्साए भाई ने तमंचे से गोली मार दी।गोली लगने से निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन चिचौली स्थित 100 शैया अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में जाम लगा होने से उनका वाहन करीब एक घटे तक जाम में फंसा रहा। जब वह जाम से निकलकर 100 शैया अस्पताल पहुंचे तो वहा डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। 

निखिल की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस के अनुसार हत्यारोपी विशाल मानसिक रूप से बीमार है।और उसका इलाज चल रहा है हत्यारोपी नाबालिग है इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।वही मृतक का पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता,औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...