देश भर के 14 हजार स्कूल होंगे अपग्रेड, पीएम-श्री योजना को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट बैठक में शिक्षा मंत्रालय की 'पीएम श्री' योजना के तहत एक नए प्रोजेक्ट में स्कूलों को अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है।

0 188

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यानी बुधवार को कैबिनेट बैठक में शिक्षा मंत्रालय की ‘पीएम श्री’ योजना के तहत एक नए प्रोजेक्ट में स्कूलों को अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है। इन स्कूलों में केंद्रीय विद्यालय के साथ साथ नवोदय विद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा 14,000 से ज्यादा स्कूलों को पीएम-श्री स्कूलों के रूप में उभरने के लिए मजबूत किया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अगले 90 दिनों में पीएम गति शक्ति योजना पर अमल किया जाएगा।

स्कूलों में मॉडर्न और ट्रांसफॉर्मेटिव शिक्षा प्रदान होगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के दिन इस योजना को लेकर ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SHRI ) योजना के तहत स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक मॉडर्न और ट्रांसफॉर्मेटिव तरीका होगा। इसके तहत एक सर्च ओरिएंटेड और अच्छी शिक्षा सीखने के तरीके पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य आधुनिक इंफ्रा पर भी ध्यान दिया जाएगा।

इस योजना के तहत स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड:

Related News
1 of 1,066

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 27,360 करोड़ की लागत से 2022 से 2027 तक 146,00 स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा। इस योजना का मूल उद्देश्य है कि स्कूलों में गुणात्मक वृद्धि हो। साथ ही बच्चे 12वीं पास करते-करते दुनिया के अंदर कॉम्पोटेटिव तरीके से तैयार हो जाएं यही इसका मकसद है। लेकिन स्कूलों का चयन राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद किया जाएगा। वहीं इस योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।

 

ढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...