योगी प्रशासन का चला डंडा ,14 मदरसों की मान्यता रद्द, 42 को नोटिस

0 12

इलाहाबाद– उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद मदरसों के दिन शायद अच्छे नहीं चल रहे हैं। मदरसों को जानकारियां ऑनलाइन करने, राष्ट्रगान वीडियोग्राफी, तिरंगा फहराने और पिछले दिनों कई टीचरों के वेतन रोकने की खबरों के बाद अब इलाहाबाद से एक और बड़ी खबर है।

Related News
1 of 1,456

इलाहाबाद के 14 मदरसों की मान्यता निरस्त करने की संस्तुति दे दी गई है, जबकि 42 अन्य मदरसों को भी नोटिस जारी कर मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है। इन मदरसों में पठन-पाठन का कार्य जांच के दौरान ठप पाया गया है, जिससे बाद यह कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद में जिले के 340 मदरसे पंजीकृत हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु होने के बाद इनका सत्यापन शुरू हुआ तो इलाहाबाद के 14 मदरसों के पिछले 3 साल से बंद होने की पुष्टि हुई। इसके जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट मदरसा शिक्षा परिषद को दी तो मामले में 14 मदरसों में पठन-पाठन कार्य ठप पाए जाने पर इन की मान्यता रद्द कर दी गई जबकि 42 अन्य मदरसों से भी जांच ठीक संतुष्ट नहीं हुई और उन्हे भी नोटिस जारी कर मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...