यूपी में 14 IPS अफसरों का तबादला,लखनऊ SSP नैथानी को गाजियाबाद भेजा

बांदा एसपी गणेश प्रसाद साहा को लखनऊ एसपी (मानवाधिकार) बनाया गया

0 347

लखनऊ — उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद की कमान सौपी गई है। वहीं बांदा एसपी गणेश प्रसाद साहा को लखनऊ एसपी (मानवाधिकार) बनाया है। जबकि लखनऊ एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव नारायण मिश्रा को पीएससी मुरादाबाद में सेनानायक बनाया गया है।

Related News
1 of 1,026

इसके साथ ही योगी सरकार ने वायरल वीडियो के बाद विवादों में आए गौतमबुद्ध नगर SSP वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया गया है। वहीं बाराबंकी एसपी आकाश तोमर अब इटावा में सेवाएं देंगे। उनकी जगह गाजीपुर के एसपी अरविंद चतुर्वेदी को बाराबंकी का एसपी बनाया गया है।

झांसी के एसपी ओम प्रकाश सिंह को गाजीपुर तो मुरादाबाद एसपी मुनिराज अब झांसी पुलिस कप्तान होंगे। साथ ही कुशीनगर एसपी गौरव भंसवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को 15वीं वाहिनी पीएएसी आगरा में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...