दावत में खाना खाकर अस्पताल पहुंचे 133 लोग
बाराबंकी — शहर कोतवाली क्षेत्र के पीरबटावन मोहल्ले में मंगलवार को दोपहर बाद आयोजित दावते वलीमा में खाना खाने से सवा सौ से अधिक लोग बीमार हो गए। भीतरी पीर बटावन मोहल्ले के निवासी महबूब आलम के पुत्र के विवाह के बाद आज मंगलवार को दावते वलीमा था।
शाम 4 बजे से शुरू हुई दावत में सवा सौ से अधिक लोगों ने भोजन किया। रात करीब सवा 8 बजे उल्टी दस्त की शिकायत पर जिला अस्पताल में पहला मरीज आया। फिर क्या था देखते ही देखते एक के बाद एक 133 लोग जिला अस्पताल पहुंचे और सभी ने बताया कि उन्होंने महबूब आलम के पुत्र के विवाह में आयोजित भोज में खाना खाया था। सभी को उल्टी व दस्त की शिकायत थी।
हालात पर काबू पाने के लिए जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम सक्रिय हो गई।आने वाले अधिकांश मरीजों को दवा देकर छुट्टी दे दी गई लेकिन देर शाम तक आधा दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती थे। डाक्टरों ने बताया कि गर्मी में देर से पका हुआ भोजन खराब हो चुका था। जिसे खाने के कारण अधिकांश मरीज फूड प्वायजनिंग के शिकार हो गए। लेकिन समय रहते स्थिति संभल गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जिलाधिकारीअखिलेश तिवारी, एसपी वीपी श्रीवास्तव, एडीएम अनिलकुमार सिंह समेत कई अधिकारी आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे। मगर हालत पर नियंत्रण की सूचना पाकर सभी ने राहत की सांस ली।