मोदी के इस संकल्प के लिए बनाई गई 130 किमी मानव श्रृंखला…
सोनभद्र–मोदी के खुले में शौच मुक्त भारत के संकल्प को अमली जामा पहनाने के लिए यूपी के सभी जिले अपनी कमर कस चुके हैं। जनपद सोनभद्र को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए 130 किमी मानव श्रृंखला बनाई जा रही है।
इस मानव श्रृंखला के लिए सुबह 9 बजे से ही सड़कों पर लाइन दिखाई देने लगी थी। 130 किमी मानव श्रृंखला को 3 सुपर जोन, 13 जोन, 130 बूथ और 13 सब बूथों में बांटा गया है। इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। बता दें पश्चिम बंगाल के नाडिया जिले का नाम 123 किमी मानव श्रृंखला बनाने में दर्ज़ है। इस तरह से आज सोनभद्र जिले का नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो जाएगा।
130 किमी मानव श्रृंखला में दिखे विरोध के भी रंग :
लेकिन इस कार्यक्रम में भी विरोध देखने को मिला । जिला स्वच्छता भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के बैनर में स्थानीय सांसद व विधायक की फोटो नही लगाने से भाजपा के लोगो ने नराजगी जताई। यहां तक कि नाराज भाजपाईयो ने डीपीआरओ पर कार्यवाही करने की मांग तक कर डाली । दरअसल सरकारी बैनर पर फोटो नही लगाए जाने पर सांसद (छोटेलाल सिंह खरवार) ने जिला प्रशासन पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। इस पर जिला प्रभारी मंत्री / भूतत्व खनिकर्म राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा यह हमारे परिवार का मामला है आप चिन्ता ना करे।
मानव श्रृंखला में शामिल होने आई छात्रा की ट्रैक्टर से दबकर मौत:
रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के हिन्दुआरी के पास इस मानव श्रृंखला में शामिल होने आई एक छात्रा की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक छात्रा अनीता बरवन निवासी संजय उर्फ़ पप्पू की पुत्री है। वह बरवन के प्राथमिक पाठशाला की कक्षा 5 की छात्रा थी।
(रिपोर्ट – रविदेव पांडेय, सोनभद्र )