यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी अब तक 13 की मौत,कई घायल
न्यूज डेस्क — अल्मोड़ा के सल्ट में रामनगर के पास मंगलवार सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से 12 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक घायल की मौत रामनगर अस्पताल में हुई।
बता दें कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई इस दुर्घटना में घायल हुए 14 लोगों को रामनगर के सरकारी और निजी चिकित्सालय लाया गया था जिनमें से आठ गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि पांच का इलाज अभी रामनगर के अस्पतालों में ही किया जा रहा है।
हादसा इतना भंयकर था कि घटनास्थल में बस के परखच्चे उड गए। बताया जा रहा है कि यह बस देघाट से रामनगर आ रही थी कि तभी टोटाम के पास यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 26 लोग सवार थे। मौके पर रेस्क्यू और सर्च अभियान अभी जारी है। रेस्क्यू टीम ने मौके पर रस्सियों के सहारे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस, फ़ायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ़ के साथ ही स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया।
वहीं स्थानीय लोगों ने ही पहले बचाव अभियान चलाया और फिर पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम के साथ ही 108 सेवा काफ़ी देरी से पहुंची जिसे लेकर लोगों में गहरा रोष व्याप्त हैअल्मोड़ा के सल्ट में टोटम के पास जीएमओयू की बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत की ख़बर है।