मेरठ में 13 कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
देश में फैली कोरोना (corona) महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं मेरठ में एक बार फिर कोरोना बम फूट पटा है यहां कोरोना का गलातार कहर बरपा रहा है. मेरठ में शनिवार को 13 लोग कोरोना (corona) संक्रमित मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मच गया.
ये भी पढ़ें..गुजरात से बलिया पहुंचे 3000 श्रमिक और फिर…
दरअसल जिले के सरधना सब्जी मंडी के आढ़ती इकबाल, ब्रह्मपुरी के सब्जी विक्रेता दिनेश, रोहटा के सब्जी विक्रेता जसबीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए.इसके अलावा सलमान , सबरा, मोहम्मद तारिक, नारंगपुर के मोन्टी, सुभारती में भर्ती मुसद्दीलाल और कालका की ओपीडी में एक पॉजिटिव केस सामने आया है.
इसी के साथ मेरठ में कोरोना (corona) पॉजिटिव मरीजों की संख्या 209 पहुंच गई है. जबकि 11 मरीजों अब तक मौत हो चुकी हालांकि 64 मरीज अब तक स्वस्थ भी हो चुके है. इसकी जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने पुष्टि की.
ये भी पढ़ें..DM-SSP ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा, मेरठ)