संगमा ने ली मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ
न्यूज डेस्क — नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) प्रमुख कोनराड संगमा ने मेघालय के 12वें मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे।
सीएम संगमा के अलावा 6 अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 6 मंत्रियों में एनपीपी के दो (प्रिसटन तिनसांग और जेम्स संगमा) और बीजेपी के एक (एएल हेक) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सबसे बड़े दल को विधान सभा में बहुमत साबित करने का मौका दिए जाने के कांग्रेस के आग्रह के बीच एनपीपी अध्यक्ष को नई सरकार बनाने का न्यौता दिया था।
संगमा ने राज्यपाल से मिलकर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। साठ सदस्यों वाली विधानसभा में उन्होंने 34 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। इनमें एनपीपी के 19, यूडीपी के छह, एचएसपीडीपी और भारतीय जनता पार्टी के दो-दो, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के चार विधायक शामिल हैं। इस गठबंधन को एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन है।