चौधरी चरण सिंह की 115वीं जयंती पर किसान सम्मान दिवस का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क–पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को यूपी सरकार ने कृषि दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया जिसकी शुरूआत आज से की गई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के 115वीं जयंती के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया है।
जिसमें मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 32 किसानों को प्रदेश स्तरीय सम्मान दिया गया। प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय 75 और तृतीय पुरस्कार की राशि 50 हजार है। विधानसभा सभागार में इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- “गांवों का किसान ही ऐसा है जो पूरे देश के लिए भोजन की व्यवस्था करता है। लेकिन अभी तक ऐसी कौन सी व्यवस्था थी की जिससे आज वही किसान और उसका परिवार भूख से तड़पने को मजबूर है। हमें इस पर विचार करना चाहिए। चौधरी चरण सिंह जानते थे की देश का विकास कृषि पर आधारित है। हम भी किसानों की आय दोगुनी कर रहे हैं।