हरियाणा में काम कर रहे 114 श्रमिक पहुंचे एटा

एटा पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन के लिए किया क्वॉरेंटाइन

0 32

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रोडवेज बसों के माध्यम से जनपद एटा पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कराया गया है। हरियाणा प्रान्त से जनपद में आए मजदूरों ( workers) एवं कामगारों की रिसेप्शन सेंटर पर एंट्री के उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

ये भी पढ़ें..मामूली विवाद में चली गोली, मासूम की मौत

एटा पहुंचे 110 श्रमिक हुए क्वॉरेंटाइन

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरियाणा प्रांत से रविवार को देर शाम जनपद एटा पहुंची चार बसों में 110 प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों ( workers) की रोडवेज बस स्टैंड पर स्थापित रिसेप्शन सेंटर पर सर्वप्रथम एंट्री की गई। डीएम सुखलाल भारती ने अधिकारियों के साथ रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर सर्वप्रथम रोडवेज बस को सैनिटाइज कराया गया उसके बाद बसों से 110 के क्रम में प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों को उतरवाकर उनकी स्क्रीनिंग कराई गई उसके साथ ही उनका स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सा परीक्षण भी कराया।

डीएम ने जानकारी दी कि हरियाणा प्रांत से जनपद में कुल 9 बसों से 214 प्रवासी श्रमिक आने हैं। डीएम ने इस दौरान हरियाणा प्रांत से आए प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों से खानपान एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। जानकारी के दौरान प्रकाश में आया साथ ही मजदूरों ने बताया कि उन्होंने सुबह से खाना नहीं खाया है।

डीएम खुद रख रहे स्वास्थ्य एवं खानपान का ध्यान
Related News
1 of 89

डीएम ने मजदूरों के स्वास्थ्य एवं खानपान का पूर्ण रूप से ख्याल रखते हुए जिला पंचायत स्थित सामुदायिक रसोई से तत्काल लंच पैकेट मंगाकर हरियाणा प्रांत से आए मजदूरों एवं कामगारों को भोजन,पानी कराया। इसके बाद रोडवेज बस में बैठा कर आगरा रोड स्थित जेडएच डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा। डीएम ने इस दौरान निर्देश दिए रोडवेज बस स्टैंड पर बनाए गए रिसेप्शन सेंटर एवं मेडिकल कैंप में हरियाणा प्रांत से आने वाले मजदूरों एवं कामगारो का बेहतर ढंग से स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए।

डीएम ने दी हिदायत..

डीएम ने इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी क्वॉरेंटाइन सेंटर से कोई भी प्रवासी श्रमिक ( workers) भागना नहीं चाहिए। उनकी सुरक्षा, खानपान एवं स्वास्थ्य का प्रमुखता से ख्याल रखा जा रहा है, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हैं।

ये भी पढ़ें..भीड़ लगाकर बेच रहा था मांस, मना करने पर दरोगा को मारा चाकू

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...