11 वर्षीय बच्ची ने बनाया विश्व रिकार्ड !
फर्रुखाबाद- कहते है प्रतिभा उम्र की महोताज नही होती। फ़र्रुखाबाद निवासी गौरी मिश्रा नें इस कहावत को सही साबित कर दिखाया है। शहर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में 2006 में जन्मी गौरी मिश्रा 2014 में लगातार एक घण्टा पियानो बजाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। जब इस प्रतिभा को लेकर गौरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बचपन से ही वो अपने घर मे कैसियो बजाने लगी थी।
लेकिन जब पिता रानू मिश्रा का ट्रांसफर बम्बई हुआ तो हम 2010 में मुम्बई गए तो वहां पर पर मैने पियानो बजाना सीखना शुरू कर किया। मै अपनी पढाई के साथ एक घण्टे प्रतिदिन पियानो बजाती थी। जिस कारण हमने पहली प्रतियोगिता 2012 में जीती। विश्व रिकार्ड के साथ गौरी ने लगभग एक दर्जन से अधिक रिकार्ड अपने नाम किये है। वर्तमान वह वेस्टन, इंडियन क्लासिकल, वालीवुड सहित चार प्रकार से पियानो बजाती है। गौरी ट्रेमोटिक कालेज वेस्टन आफ लन्दन व इलाहाबाद से इंडियन क्लासिकल बजाने की पढ़ाई भी कर रही है। उसके पिता टाटा ग्रुप में प्राइवेट नौकरी करते है।
फर्रुखाबाद इतिहास के दृष्टिकोण से रामायण व महाभारत काल से अहम पहचान रखता है। महाभारत काल मे यह शहर पांचाल राज्य हुआ करता था। लेकिन कोई रोजगार न होने से लोग बाहर चले जाते है। गौरी मिश्रा इस समय कक्षा 6 में पढ़ रही है। गौरी के मुताबिक उसे अपने घर से मम्मी-पापा, दादी- बाबा के साथ ऑडियंस से भी काफी सपोट मिलता है। हर कार्यक्रम में प्रतिभाग करती हूं। गौरी की इतनी कम उम्र में सोच बहुत बड़ी है क्योंकि उसने कहा कि देश की जनता लड़कियों को लड़को से कम न समझे और लड़कियों की जिस काम मे ज्यादा मन लग रहा हो। उसको उसी काम को करना चाहिए। जिससे वह अपना व परिवार के साथ ही देश का नाम भी रोशन कर सके।