39 लाख की हेरोइन के साथ 11 तस्कर गिरफ्तार 

0 20

सोनभद्र — जिले में मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल द्वारा इस अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये गये

अभियान के क्रम में आज थाना चोपन, थाना राबर्टसगंज, थाना अनपरा, थाना करमा व स्वाट टीम द्वारा कुल 289 ग्राम में मादक पदार्थ हेरोइन के साथ कुल 10 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

Related News
1 of 788

बरामद हेरोइन का अंतर्राष्ट्रीय  बाजार में कीमत करीब 29 लाख रूपये हैं। जिन लोगो को गिरफ्तार व हेरोइन  बरामद किया गया है उनमें अजीत कुमार यादव पुत्र वेंकटेश्वर प्रसाद निवासी सेमरी थाना करमा, (99 ग्राम) , मनोज हरिजन पुत्र बेचन नि. पूरब मोहाल दलित बस्ती थाना राबर्टसगंज से (21 ग्राम), इकबाल उर्फ बुन्नु पुत्र स्व. शमशाद अली नि.पूरब मोहाल हमीद नगर थाना रावर्ट्सगंज से (23 ग्राम) , संजय पुत्र विजय मल नि. बरैला थाना राबर्टसगंज से (20 ग्राम) , लोरी पुत्र रामदुलार नि. बरैला थाना राबर्टसगंज से (18 ग्राम),

रणजीत यादव उर्फ पप्पू यादव पुत्र स्व. चन्द्रका प्रसाद यादव नि.  ग्रा0 चोपन थाना चोपन से (41 ग्राम) ,रविशंकर चेरो पुत्र बुल्लू चेरो नि. ग्राम सेन्दुरीया थाना चोपन से  (22 ग्राम), बाबू राम साहनी पुत्र नन्हकू साहनी नि. चोपन बैरियार थाना चोपन से (20 ग्राम) , राजू कुमार पुत्र मंगू लाल नि. वार्ड नम्बर 5 पूर्वी परासी थाना अनपरा  से (25 ग्राम) , प्रमोद कुमार मौर्य पुत्र रमेश मौर्या निवासी असना थाना करमा और विकाश यादव पुत्र स्व.  रमेश यादव नि. घसिया बस्ती रौप थाना राबर्टसगंज से  (01 अदद देशी कट्टा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा करतुस 315 बोर) बरामद हुआ। उस तरह कुल  389 ग्राम हेरोइन और हेरोइन बिक्री के 12200 रूपये नगद बरामद हुआ।  

रावर्ट्सगंज कोतवाली में प्रेसवार्ता करके अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चोपन , रावर्ट्सगंज , अनपरा और क्राइम ब्रान्च द्वारा कुल 39 लाख रुपये की हेरोइन , तमंचा और बिक्री के रुपए के साथ 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। वही एक आरोपी तेज कुमार कुशवाहा पुत्र रामलाल निवासी धरनीपुर थाना रावर्ट्सगंज  मौके से फरार हो गया है जिसे विवेचना के दौरान जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...