लखनऊः आवास विकास का प्लाट दिखाकर 11लाख ठगे, मुकदमा दर्ज

दर्जनों लोगों से प्लाट, भूखंड के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी

0 26

लखनऊ — आवास विकास वृंदावन योजना का प्लाट दिखाकर एक प्रॉपर्टी डीलर ने, पीड़ित व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए,जब उसने प्लाट की रजिस्ट्री कराने को कहा तो टालमटोल करने लगा,जब फोन किया तो घर से उठा लेने और जान से मारने की धमकी दी, एक साल तक चक्कर लगाने के बाद आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ने आईसीआईसीआई बैंक का चेक दिया जो कि एकाउंट में लगाने पर बाउंस हो गया, पीड़ित का आरोप है कि जब उसे इसकी जानकारी दी तो उसने जान से हाथ धो लेनेकी धमकी दी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अनन्त कुमार सिंह पिता का नाम रंगदेव नारायण सिंह वृन्दावन योजना सेक्टर 16बी/161 पीजीआई लखनऊ में रहते है,पीड़ित अनन्त कुमार सिंह ने बताया कि अपने मित्र अनुरंजन एवं रामप्रसाद से एक प्लाट खरीदने की इच्छा जतायी थी,उन्होंने बताया कि सेक्टर 5बी वृंदावन योजना, इग्नू कार्यालय के सामने प्रोजेक्ससिव डेवल्पर,का कार्यालय है, वह मदद कर सकते हैं। अनन्त कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्यालय में जाने पर राजेश चन्द्र पाण्डे,एवं संस्कार पाण्डे, व दो अन्य लोग मिले थे ।

जिन्होंने बताया कि वह इसके मालिक है।बात चीत होने पर बात उपरोक्त लोग प्रार्थी को आवास विकास सेक्टर – 6 वृन्दावन योजना तेलीबाग लेकर गये, वहाँ पर एक प्लाट दिखाया, पंसद आने पर उक्त प्लाट 15 लाख रुपये में खरीदना तय हुआ। जिसके बाद प्रार्थी ने दिनांक 5 अक्टूबर को 50 हजार व 10 अक्टूबर 2018 को आरटीजीएस के माध्यम से चार लाख रुपये व 12 दिसंबर को आरटीजीएस से 4 लाज 49 हजार राजेश चंद पाण्डे के खाते में भेजा।

Related News
1 of 448

वहीं 5 नवंबर को नगद एक लाख दस हजार रुपये राजेश चंद पाण्डे को दिया था। रजिस्ट्री करने को कहा तो टाल मटोल करने लगे, पीडित 1 साल से राजेश चंद पाण्डे के आफिस के चक्कर लगा रहा है। पता चला कि उक्त प्लाट अवास विकास योजना का है, जिसके बाद पीड़ित ने अपना रुपया राजेश चंद पाण्डे से वापस मांगा तो राजेश चंद पाण्डे ने 11 लाख के चेक दिये, जिसका चेक सं0000467 आईसीआईसीआई बैंक का है। चेक को खाते में लगाया तो 30 / 11 / 2019 को बाउन्स हो गया। जिसकी सूचना देने पर राजेश चंद पाण्डे ने भद्दी भद्दी गाली दी,घर से उठाने और जान से मार डालने की धमकी दी।

इस मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित अनन्त कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने आरोपी के खिलाफ भूखंड, और प्लाट के नाम पर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है जाँच की जा रही है।

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...