अज्ञात कारणों से लगी आग में 11 मकान खाक, तीन लोग झुलसे
बहराइच — चौहानपुरवा सिपहिया हुलास गांव में शुक्रवार को अचानक एक ग्रामीण के घर में आग धधक उठी। देखते ही देखते 11 मकान चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पास से गुजरी विद्युत तार की चपेट में आकर पानी फेंक रहे तीन ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। लगभग 11 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
बौंडी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास के मजरा चौहानपुरवा निवासी पवन कुमार पुत्र छोटेलाल के घर में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवाओं के चलने के कारण गांव निवासी बच्छराज, राजकुमार, विनोद कुमार, छोटेलाल, कृपाराम, रमबासा, केशवराम, चंदर, ओमप्रकाश, रामावती, विजयी, हेमराज समेत 11 ग्रामीणों के मकान चपेट में आ गए।
आग को धधकता देख समदा गांव निवासी विष्णु तिवारी के साथ दो अन्य ग्रामीण व गांव के और लोग पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। पास के ही विद्युत पोल से गुजरी हाईटेंशन लाइन भी पिघल गई थी। पानी पड़ने के कारण दो और ग्रामीण करंट की चपेट में आ गए। उन सभी के झुलसने पर आसपास के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
झुलसे ग्रामीणों को पुलिस ने मेडिकल कालेज बहराइच में भर्ती कराया है। तहसील प्रशासन ने सूचना मिलने के बाद लेखपाल श्यामसुंदर को मौके पर भेजा। अग्निकांड में करीब 11 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। तहसीलदार महसी राजेश वर्मा ने बताया कि अग्निकांड पीड़ितों को तिरपाल व खाद्यान्न बांटने के निर्देश दिए गए हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)