डीएम ने 11 अपराधियों को किया जिला बदर
एटा– जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 11 अपराधियों को जिला बदर, जिला बदर किया गया। इस कार्यवाही से जनपद में अपराधियों में खौफ का माहौल है।
दरअसल आपको बता दें कि एटा के जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक तत्व व शांति का माहौल बिगाड़ने वाले अपराधी, महिलाओं के प्रति आपराधिक प्रवृत्ति रखने वाली बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही करते हुए जिले में ऐसे 11 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है और इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। वही जिला मजिस्ट्रेट ने ऐसे लोगों को जिले के बाहर रहने के लिए कहा गया है। वही जिस भी जिले में रहेंगे वहां का पता एटा मैं नोट कराना पड़ेगा वहीं अगर कोई भी जिला बदर अपराधी जिले में पाया जाता है तो उसको तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा ।
जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती ने बताया कि पिछले माह भी 4 आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशो को जिला बदर किया गया है। उससे पहले एक अपराधी को जिला बदर किया गया था वही आज 11 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जिला बदर कर कुल मिलाकर 3 माह में अब तक 15 लोगों को जिला बदर कर बड़ी कार्यवाही की गई है। और उन्होंने कहा इससे जिले में शांति का माहौल बनाने में सहयोग मिलेगा l
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)