अब लखनऊ में छेड़छाड़ से परेशान 10वीं की छात्रा ने मौत को लगाया गले

0 34

लखनऊ –उत्तर प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार जैसी संगीन वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही है.ताजा मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है यहां छेड़छाड़ से परेशान 17 साल की 10वीं की छात्रा ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया.

वहीं पिता का आरोप है कि एक लड़का उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था और शादी के लिए दवाब बना रहा था. उन्होंने आरोपी की मां से इस बारे में शिकायत भी की. इससे नाराज होकर आरोपी ने लड़की के पिता की पिटाई कर दी.फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.

Related News
1 of 449

दरअसल ठाकुरगंज में कबाड़ की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उनकी बेटी को नदीम छेड़ता है. उनकी बेटी 10वीं की छात्रा है. स्कूल आने-जाने के दौरान नदीम लड़की को रास्ते में रोककर छेड़छाड करता है . छात्रा ने कई बार नजरअंदाज किया, लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती गईं.

वहीं नदीम की हरकतों से परेशान छात्रा ने बुधवार को माता-पिता को आपबीती बता दी. जिसके बाद लड़की के पिता आरोपी नदीम के घर पहुंचे और उसकी मां को पूरा मामला बता दिया. ये बात नदीम को नागवार गुजरी. उसने लड़की के पिता की पिटाई कर दी.उधर लड़की अपने पिता के अपमान से इतनी आहत हुई कि उसने जहर खा लिया.आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...