फांसी के फंदे पर झूलने जा रही महिला को 100 ने बचाया
औरैया — फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर चाँद खां में पति-पत्नी के बीच अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े से गुस्साई पत्नी ने कमरा बंद करके घर के अंदर फाँसी लगाने का प्रयास करने लगी ।तभी बच्चे ने आकर के पिता को बताया कि मम्मी ने दरवाजा बंद कर लिया है।
जब पति ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था।दरवाजा न खुलने पर पति घबरा गया। परेशान पति ने 100 डायल कर पुलिस को फोन लगाया 100 पुलिस ने तत्परता के साथ मौके पर पहुंचकर बंद दरवाजे को तोड़ा और फंदे पर झूलने जा रही महिला की जान बचायी।100 डायल पुलिस की वजह से एक महिला की जान बच गयी,और इस प्रकरण के बाद पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र में सराहना हो रही है।पुलिस पति पत्नी को थाने ले आयी।
थाने पहुँचानें के बाद फफूंद क्षेत्र के ग्राम हसनपुर चाँद खा निवासी सेर मोहम्मद ने बताया कि उनका विवाद अपनी पत्नी रियान खातून से सोमवार की दोपहर दो बजे झगड़ा हो गया।विवाद के बाद वह घर के बहार बैठ गया पत्नी रियान खातून घर के अंदर बने कमरे को बंद करके पंखे में रूपट्टे का फंदा बनाकर के फाँसी लगाने जा रही थी।
तभी लड़का रियाज ने पिता सेर मोहम्मद को बताया आनन-फानन में शेर मोहम्मद ने 100 डायल पुलिस को फोन लगाया मौके पर पहुँची 100 डायल पुलिस के सिपाही शिव कुमार व होमगार्ड शिव भक्त ने तत्काल दरवाजा तोड़ कर के फाँसी पर झूलते जा रही महिला रियान खातून को तत्काल उतारा और पति सेर मोहम्मद व पत्नी रियान खातून को थाने लेकर आये।जहाँ पर दोनों पति पत्नी को समझा बुझा कर के घर भेज दिया।
(रिपोर्ट-वरूण गुप्ता,औरैया)