मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे, जानिए कौन-कौन से पूरे हुए काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं।

0 150

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं। उन्होंने भाजपा गठबंधन की सरकार के दोबारा सत्ता में आने के 100 दिन के कार्यकाल की पहली प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश की जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और निर्देशन में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर विश्वास जताया है। वहीं योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का लक्ष्य पहले से ही तय कर के रखा था जिसे वो समय सीमा से पहले ही पूरा कर चुके हैं।

ये सभी काम हुए पूरे:

1. पीएम स्वनिधि योजना में 84148 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण।

2. सभी 12022 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू हुआ।

3. स्मार्ट सिटी वाले शहरों में 50 परियोजनाओं का काम तय समय अनुसार पूरा हुआ।

4. अमृत योजना के तहत पेयजल की 19 परियोजनाएं हुई।

5. स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन 75 परियोजनाओं का काम पूरा हुआ।

Related News
1 of 1,351

6. नगर निकायों में 280 पिंक टायलेट का निर्मााण पूरा हुआ।

बता दें कि योगी सरकार ने 25 मार्च लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की थी जिसके बाद मंत्रियों से 100 दिनों, 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 5 साल की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा था।

ये काम होना बाकी:

कुछ ऐसे काम भी हैं जो तय समय पर योगी सरकार पूरा नहीं कर पाई, जैसे सिटी बस सेवा के लिए एप विकसित करना, 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दोगुनी करना। वहीं सीएम योगी ने राज्य में गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को 3 महीने और बढ़ाने का  एलान कर सकते हैं।

 

 

पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...