10 का सिक्का न लेने पर हुआ जमकर बवाल

0 13

लखनऊ — दस रुपये के सिक्के चलने के चाहे जितने दावे किए जाएं, लेकिन लोग उन्हें लेने से कतराते हैं। लखनऊ स्थित विभूतिखंड के सीएनजी मदर स्टेशन पर दस रुपये के सिक्के न लेने पर ओला चालक व पेट्रोल पंप कर्मचारियों में विवाद हो गया। सीएनजी पंप के कर्मचारियों ने ओला चालक की पिटाई कर दी और उसे बंधक बना लिया।

मामले की जानकारी होते ही ओला के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ओला चालकों ने पंप बंद करवा दिया। सोमवार को पीड़ित चालक ने पंप के कर्मचारियों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

Related News
1 of 103

अलीगंज निवासी गुड्डू ओला की कैब चलाते हैं। वह विभूतिखंड स्थित सीएनजी के मदर स्टेशन पर टैक्सी में सीएनजी भरवाने गए थे। गुड्डू के मुताबिक सीएनजी भरवाने के बाद उनको 470 रुपये देने थे। उन्होंने 450 रुपये के नोट और दस-दस के दो सिक्के दिए। कर्मचारी गोविंद ने सिक्के लेने से मना कर दिया और टैक्सी से सीएनजी भरने वाला नॉजेल हटाए बिना गुड्डू से भिड़ गया। तभी गुड्डू ने कैब आगे बढ़ा दी। कर्मचारियों ने नॉजेल लगी देखा शोर मचाया तो उसने गाड़ी रोकी। उसके बाद नॉजेल निकाला गया। 

गुड्डू का आरोप है कि वहां के कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। गुड्डू से जानकारी पाकर ओला असोसिएशन के अध्यक्ष आरके पांडे भी अन्य चालकों के साथ पहुंचे और गुड्डू को छुड़ाया। उसके बाद पुलिस भी पहुंची और घायल गुड्डू को मेडिकल के लिए भेजा। विभूतिखंड पुलिस ने गुड्डू की तहरीर पर सीएनजी पंप के कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...