भीषण आग की चपेट में आये 10 घर, मासूम की जिंदा जलकर मौत
बहराइच–जिले के खैरीघाट इलाके में स्थित एक ग्राम में अज्ञात कारणों ग्रामीण के घर मे लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते इसकी चपेट में आकर घर मे सो रही एक मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गयी ।
अग्निकांड की चपेट में आकर दस ग्रामीणों के घर भी जलकर खाक हो गये । काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका है । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अग्निकांड में हुये नुकसान का आकलन किया है । खैरीघाट इलाके में स्थित दलजीत सिंह पुरवा में आज अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के मकान में आग लग गयी जब तक लोग कुछ समझ पाते तेज हवाओं के कारण आग ने आसपास के आठ और घरों को अपनी चपेट में ले लिया । लोग जान बचाने के लिये घरों से बाहर की और भागे आग की चपेट में आकर घर के अंदर सो रही एक साल की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गयी ।
बहराइच: भीषण आग से आठ मकान जलकर राख
ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया अग्निकांड में मासूम के साथ साथ कई मवेशी भी जिंदा जल गये । लोगों की सूचना पर खैरीघाट पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अग्निकांड में हुये नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)