कक्षा 1 के मासूम छात्र को इंटर की छात्रा ने मारा चाकू

0 19

लखनऊ– गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्‍कूल में हुई दूसरी क्‍लास के छात्र प्रद्युम्‍न ठाकुर की हत्‍या के मामले को अभी लोग अभी तक भूल भी नहीं पाए थे कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर स्थित मशहूर ब्राइटलैंड स्कूल में सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

Related News
1 of 790

यहां पढ़ने वाले कक्षा एक के छात्र पर एक छात्रा ने चाकू से वार कर दिया। चाकू लगने के बाद मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन – फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया ; जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है। दरअसल राजधानी के मशहूर स्कूल ब्राइटलैंड में कक्षा 1 के छात्र ऋतिक (7 साल) को चाकू मारकर स्कूल के बाथरूम में बंद कर दिया गया। प्रेयर के लिए बच्चों को कॉल करने पहुंचे डिस्पलिन हेड बाथरूम के करीब से गुजरे तो खट-खट सुनकर दरवाजा खोला। जहां ऋतिक लहूलुहान हालत में पड़ा था। यह स्थान ऋतिक के क्लास रूप में 200 मीटर दूर है। घायल बच्चे के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। ऋतिक के पेट और सीने पर किसी धारधार हथियार से वार करने के निशान है। घायल मासूम ने ट्रामा में होश में आने के बाद बताया कि मंगलवार को एसेम्बली खत्म होने के बाद उसको एक दीदी जिसके बाल कटे हुए थे वो दूसरी मंजिल पर बने बाथरुम में ले गई और पहले उसे जमकर मारा पीटा और फिर उस पर किसी नुकीली चीज से वार किया। प्रिसिंपल रीना मानस ने बताया कि ऋतिक के पेट और छाती पर कटे के निशान है और वह अब ठीक है।

अलीगंज पुलिस का कहना है कि छात्र के चाकू एक सीनियर छात्रा ने मारा है, अभी आरोपित छात्रा का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। छात्र के परिवार से कुछ लोग अलीगंज थाने तहरीर देने पहुंचे हैं। ऋतिक के पिता राजेश सिंह त्रिवेणीनगर निवासी हैं और हाईकोर्ट में नौकरी करते हैं। राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद कोर्ट चले गए थे। कुछ समय बाद स्कूल से फोन आया कि उनके बच्चे को चोट लग गयी है। इस पर वह पत्नी को लेकर स्कूल पहुंचे। तब पता चला बच्चे पर चाकू से हमला किया गया था। राजेश सिंह बेहद चौंकाने वाला इल्जाम लगाते हुए कहा-” बच्चे स्कूल की एक लडक़ी ने बाथरूम में बन्द किया। हाथ पैर बांधे। चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।” फ़िलहाल किसी लड़की ने मासूम के साथ एेसा क्यों किया, इसका वह जवाब नहीं दे पाए।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...