हज़रतगंज में प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा
लखनऊ– हज़रतगंज में 12460 बीटीसी अभ्यर्थियों द्वारा रोड जाम कर बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान बीटीसी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प और हाथापाई की ख़बरें भी है. पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग भी किया.
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार से भर्ती की मांग को लेकर विधानसभा को घेरने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस के साथ इनकी झड़प हुई.धक्का मुक्की में कई अभ्यर्थी बेहोश हो गए.12 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. दो महिला प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया.
बीटीसी अभ्यर्थियों की इस प्रदर्शन के पीछे मांग है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद 12600 सहायक शिक्षकों की भर्ती को अगले 4 महीने में संपन्न किया जाये. इनका कहना है कि काउंसलिंग 18-20 मार्च, 2017 में ही संपन्न हो चुकी है, इसलिए आगे की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर इन पदों पर भर्ती की जाये. इनकी मांग है कि अब कोर्ट में इस मामले में कोई वाद-विवाद नहीं बचा है, लिहाजा कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए सरकार 12600 सहायक शिक्षकों की भर्ती को संपन्न करे.