सहारनपुर : भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की दिनदहाड़े हत्या, मचा बवाल

0 25

सहारनपुर — उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है।दरअसल  शहर के रामनगर इलाके में बुधवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

Related News
1 of 296

जिससे पूरे इलाके में एक बार फिर तनाव पैदा हो गया है। वहीं इस वारदात से जिले में पुलिस और जिला प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।हालांकि मौके पर पीएसी और भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

उधर जिला अस्पताल के बाहर सचिन के भाई और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि सचिन को प्रशासन ने मरवाया है।सचिन के परिजनों का कहना था कि महाराणा प्रताप की जयंती न मनाने की चेतावनी दी गई थी। फिर भी प्रशासन ने इसकी अनुमति दी।भाई की माने तो सचिन नाश्ता लेने के लिए बाहर निकला था तभी किसी ने गोली मार दी। वहीं सचिन की मौत के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का भी विरोध किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

बता दें कि क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सहारनपुर के रामनगर में शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी। जिसका भीम आर्मी के लोगों ने विरोध किया था। प्रशासन भी पहले इसे टालता रहा, लेकिन बाद में मंगलवार को 150 लोगों के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी।बताया जा रहा है कि सचिन वालिया को महाराणा प्रताप जयंती स्थल से कुछ ही दूरी पर गोली लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, गोली कैसे लगी या किसने मारी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुई पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और मौके पर पीएसी समेत भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...