विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित

0 15

नई दिल्ली– पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी से माफी की मांग कर रहे कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में शुक्रवार को भी हंगामा जारी रखा। जिस वजह से राज्यसभा में कोई काम नहीं हो पाया। वहीं बाद में सभापति राज्यसभा को 27 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

Related News
1 of 296

उधर, लोकसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी से माफी की मांग को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला। आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में गतिरोध जारी है। कांग्रेस लगातार इस बात की मांग लोकसभा और राज्यसभा में कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई एक टिप्पणी के लिए माफी मांगे। कांग्रेस की इस मांग के चलते राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में गतिरोध बराबर बना हुआ है। बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी एक प्रस्ताव लोकसभा में लाना चाहते हैं जिसे संसद में सरकार की कांग्रेस को घेरने की कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है। इस प्रस्ताव के तहत बीजेपी एक बार फिर से साल 1984 में हुए सिख दंगों का मुद्दा संसद में उठा सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...