लश्कर आतंकी नईम के साथी को एटीएस ने लिया अपनी गिरफ्त में

0 34

प्रतापगढ़– 2006 में हुए हैदराबाद ब्लॉस्ट का आरोपी और पाकिस्तान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तौएबा के मेंबर अब्दुल नईम शेख की निशानदेही पर एनआईए और एटीएस ने प्रतापगढ़ से एक आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट करने से पहले एनआईए की टीम ने प्रतापगढ़ में दो संदिग्धों ( शाहनवाज और अख्तर) से गोपनीय जगह पर एक घंंटे तक पूछताछ की।

इसकी जानकारी प्रतापगढ़ पुलिस को नहीं थी। बताया जा रहा है कि लालगंज के पूरे बीरबल गांव इन दोनों युवकों को पकड़ा गया था। बाद में एनआईए ने अख्तर को छोड़ दिया।

Related News
1 of 103

प्रतापगढ़ से पकड़े गये आतंकी शाहनवाज के पास मिले मोबाइल में जो वीडियो फुटेज मिले हैं। उसको देखने पर ऐसा लगा कि वह लखनऊ कैंट के अंदर से बनाया गया है। नईम और शाहनवाज ने अलग-अलग समय पर ताजमहल की रेकी की थी। जिसकी कुछ फुटेज भी दोनों के मोबाइल में सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं।

मंगलवार को गिरफ्तार आतंकी अब्दुल नईम शेख वाराणसी में आतंकी घटना को अंजाम देकर पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर माहौल बनाने की फिराक में था। वह पाकिस्तानी आतंकियों के भी सम्पर्क में था। महाराष्ट्र का रहने वाला यह आतंकी साल 2014 में पुलिस कस्टडी से भाग निकला था और तभी से इसकी तलाश थी। उसने वाराणसी शहर की संकरी गलियां और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को अपने रहने और दिनभर रेकी करने का स्थान बनाया था।

रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी ,प्रतापगढ़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...