पत्रकार हत्या की होगी सीबीआई जांच
भोपाल– मध्य प्रदेश में पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या के मामले में राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। सोमवार को पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या के बाद से ही विपक्ष और प्रेस संगठन इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे थे।
जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी दोषियों को सजा दिलाने की बात कही थी। इसके बाद शिवराज सरकार की ओर से संदीप की हत्या की जांच कराने की सिफारिश करते हुए केंद्र को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। वहीं इस घटना में शामिल ट्रक को बरामद कर पुलिस ने अपनी जांच के बीच इसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संदीप की हत्या के लिए पहले ही एसआईटी का गठन किया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी संदीप की हत्या से जुड़े विभिन्न पहलुओं की तलाश कर रही है, साथ ही सीज किये गए ट्रक की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या के पीछे खनन माफिया का हाथ होने का शक जताया जा रहा है, जिसे देखते हुए सबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं।