नए साल के जश्न में डूबा पूरा देश, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
नई दिल्ली– देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में लोगों ने पूरे जोशो-खरोश और मौज-मस्ती के साथ नए वर्ष का स्वागत किया है। इस मौके पर पूरे भारत में नए वर्ष के स्वागत के लिए विभिन्न होटलों और रेस्तरां में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
31 दिसंबर की आधी रात को सड़कों पर कई स्थानों पर उत्साही भीड़ नए साल का स्वागत करती नजर आई। जैसे ही घड़ी की सुई ने रात के 12 बजाए लोगों ने रंगीन आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया और अपने प्रियजनों को फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर और एसएमएस के जरिए नव वर्ष की शुभकामनाएं और बधाइयां देनी शुरू कर दी।
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर शुभकामनाएं देते हुए पूरे विश्व में शांति बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर लिखा कि सभी को नए साल 2018 की शुभकामनाएं, प्रार्थना करता हूं कि ये साल भी आपकी जिंदगियों में खुशियां लेकर आएगा।