गुजरात चुनाव: समाप्त हुआ दूसरे चरण का प्रचार,मोदी – राहुल टीम ने झोंकी ताकत
न्यूज़ डेस्क– गुजरात चुनाव के दुसरे चरण का प्रचार 5 बजते ही थम गया। गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 182 में से बाकी बचीं 93 सीटों पर 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। यह वोटिंग 14 जिलों में होगी। इसके लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया। इससे पहले 9 दिसंबर को पहले फेज में 68 फीसदी वोटिंग हुई थी। बता दें कि 18 दिसंबर को नतीजों का एलान किया जाएगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में सी-प्लेन से प्रचार किया। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचे। कुछ देर सी-प्लेन से नदी का चक्कर लगाने के बाद पीएम मोदी ने मेहसाणा जिले के धरोई बांध के लिए उड़ान भरी।
वहीं कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने भी जगन्नाथ में दर्शन करने के बाद मोदी पर जमकर निशाना साधा। वहीँ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आखिरी दिन ताबड़तोड़ सभाएं की।