किक्रेटर युवराज सिंह ने मथुरा में किया कैँसर अस्पताल कि यूनिट का उदघाटन
मथुरा — काफी दिनो तक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़कर मौत पर विजय पाने वाले हर दिल अजीज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह आज मथुरा पहुँचे.जहाँ उन्होने नयती अस्पताल में एक कैँसर अस्पताल कि यूनिट का उदघाटन किया .भारतीय क्रिकेट के युवराज जैसे ही नयती अस्पताल पहुँचे वहाँ उनके हजारो प्रशंशको कि भीड़ लग गइ और फ़िर सभी मे युवराज को देखने और उनके साथ फोटो खिंचाने होड़ मच गइ.
इस दौरान युवराज ने अस्पताल मे भर्ती कैंसर के मरीजों से भी मुलाकात कि और उनसे बातचीत करके कैंसर के बचाव भी साझा किये .वही इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुये क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि मैंने कैंसर जैसी बीमारी को झेला है और उसको लड़ा है इसी लिये हमने एक NGO के द्वारा कैंसर पीडितों कि सेवा करना शुरू किया और आज से मथुरा के नयती अस्पताल मे भी अब लोगो को अच्छा इलाज मिलेगा.
जिससे कैंसर पीडित को दिल्ली या कहीं और जाने कि ज़रूरत नही पड़ेगी .क्योंकि हर आदमी के बस मे नही होता कि वो बाहर जाकर इलाज करा सके .वही युवराज ने कहा कि वो समय मेरे लिये बुरा लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ मेरे इलाज पर ही था .लेकिन 60% तक कैंसर रीकबर हो सकता है अगर सही समय पर उसका इलाज शुरू हो जाय इसीलिये कैंसर से लोगो को डरने के बजाय इलाज कराने कि ज़रूरत है.वही जब उनसे धौनी पर उठ रहे सवाल को लेकर सवाल किया तो उन्होने कहा कि यहाँ केवल कैँसर पर वात करे .मैं इस बारे मे कुछ नही जानता.
रिपोर्ट- सुरेश सैनी मथुरा