कश्मीर : पत्थरबाजों ने स्कूल जा रहे मासूमों को बनाया निशाना
श्रीनगर– आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर और पोस्टर बॉय समीर टाइगर के सुरक्षाबलों के हाथों एनकाउंटर में मौत के बाद घाटी में तनाव बना हुआ है। अब प्रदेश के कानीपोरा में पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया।
माना जा रहा है कि इस बस में 4-5 साल के छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे। इससे पहले पुलवामा के एक नागरिक के मौत के विरोध में अलगाववादी संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। बंद को देखते हुए रेल, इंटरनेट और दुकानें और परिवहन सेवाएं बंद कर दी गईं थीं। यह बंद सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व वाले अलगाववादी संगठन जॉइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) की ओर से बुलाया गया था।
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद्य ने इस मामले पर ट्वीट किया, ‘उपद्रवियों ने रेनबो स्कूल शोपियां की बस पर पत्थर फेंके, जिसमें दूसरी कक्षा के बच्चे रेहान को चोट लगी है। रेहान को इलाज के लिए भेजा गया है। यह पागलपन है कि पत्थरबाज अब बच्चों को निशाना बना रहे हैं। इन अपराधियों को कानून का सामना करना पड़ेगा।’