ऑनर किलिंग से फैली दहशत

0 98

यूपी के हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जंहा झुठी शान की खातिर एक युवती को मौत की नींद सुला दिया (honor killing) गया है। हापुड में एक युवती के कोर्ट मैरिज करने से नाराज उसके परिजनों ने युवती की हत्या कर दी और उसके बाद उसके शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया।

जैसे ही इस बात की सूचना युवती के पति को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की चिता से जांच के लिए सैंपल इकट्ठे किए हैं।

ये भी पढ़ें..SSP आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

प्रेम- प्रसंग के चलते की हत्या

बता दें सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर की रहने वाली बबीता का पास ही के गांव में रहने वाले दिनेश नाम युवक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था 4 माह पहले ही बबीता और प्रेमी दिनेश ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी इस शादी का रजिस्ट्रेशन उन्होंने मेरठ के रजिस्टार ऑफिस में भी कराया था और शादी के बाद करीब 20 दिन बबीता अपने पति दिनेश के साथ उसके घर पर ही रह रही थी।

जब बबीता के परिवार वालों को उसकी शादी की जानकारी हुई तो वह दिनेश के पास गए और उनसे कहा कि अब हम आपकी सामाजिक तौर पर भी सही तरीके से शादी रचाना चाहते हैं दिनेश को भरोसे में लेकर बबीता के भाई और पिता बबीता को अपने साथ घर पर ले आए जहां आज सुबह बबीता के भाईयो और उसके पिता ने बबीता की हत्या (honor killing) कर दी और उसके बाद उसके शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया।

Related News
1 of 805
सूचना मिलते ही पुलिस को लेकर पहुंचा पति

जैसे ही इसकी सूचना बबीता के पति दिनेश को लगी तब उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी और आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता से बबीता के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए आगे भेजा जाएगा वहीं इस घटना (honor killing) से पूरे जनपद में सनसनी फैल गई है तो दूसरी और पुलिस के अधिकारी पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

वही बबीता के पति(प्रेमी) दिनेश ने अपने सालो व ससुर के खिलाफ बबीता की हत्या की तहरीर दे दी है अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है और कब तक इस घटना का खुलासा हो पाता है।

ये भी पढ़ें..कानपुर में किशोरी को बंधक बना तीन युवकों ने किया गंदा काम

(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...