हरदोई: रिफाइंड आयल के गोदाम में लगी भीषण आग

0 168

हरदोई–उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज दोपहर आग का तांडव देखने को मिला। रिफाइंड आयल और बाकी सामान के व्यापारी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण गोदाम में रखा लाखों रुपए का रिफाइंड आयल और दूसरा सामान जलकर खाक हो गया।

आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में वेल्डिंग के काम से निकली चिंगारी से आग लगी और अचानक पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गयी। 

Related News
1 of 296

हरदोई कोतवाली शहर के सर्कुलर रोड स्थित रिफाइंड आयल और एक मल्टीनेशनल कंपनी के सामानों के एक व्यापारी अशोक अग्रवाल का गोदाम है। दो मंजिला इस गोदाम में लाखो रुपए का रिफाईंड आयल और दूसरा सामान रखा रहता है। इसी गोदाम में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग का पता तब चला जब लोगों ने बिल्डिंग से काला धुआं ऊपर उठते देखा। उसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग चुकी अंदर के कमरों में लगी थी इसलिए बाहर से घुसना बड़ा मुश्किल था। अंदर रखा रिफाईंड आयल बड़ी तेज़ी से जल रहा था।

इसके चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। बगल की दीवाल को जीसीबी से तोड़कर दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे रहे।  मौके पर आग की भयानक लपटों को देखते हुए मौके पर कई दमकल गाड़ियों को बुला लिया गया है।  फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू करके बाकी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...