महाराष्ट्र हिंसा पर संसद में भिड़ीं कांग्रेस व बीजेपी

0 14

न्यूज़ डेस्क– महाराष्ट्र के पुणे में हुई भीमा कोरेगांव हिंसा का मुद्दा आज संसद के दोनों सदनों में गूंजा। लोकसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे को उठाते हुए पूछा, ‘इस हिंसा को आखिर किसने भड़काया, किसने उस कार्यक्रम में हस्तक्षेप किया।

Related News
1 of 296

समाज में बंटवारा करने के लिए, कट्टर हिंदुत्ववादी, जो वहां आरएसएस के लोग हैं, इसके पीछे उनका हाथ है। उन्होंने ये काम करवाया है।’ खड़गे ने मांग की कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सदन में आकर इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। वो मौन नहीं रह सकते। इस तरह के मामलों पर वो अक्सर मौनी बाबा बन जाते हैं। कांग्रेस के आरोपों पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति का इस्तेमाल कर रही है और सबका साथ-सबका विकास करके नरेंद्र मोदी देश को साथ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के बजाय, भड़काने का काम मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कर रही है। इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाते हुए जबरदस्त हंगामा किया। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बार स्थगित करनी पड़ी। बता दे पुणे के कोरेगांव भीमा इलाके में भड़की जातीय हिंसा और प्रदर्शन महाराष्ट्र में व्यापक हो गया है। नए साल के मौके पर सोमवार को पुणे कोरेगांव भीमा इलाके में मराठा और दलितों के बीच एक कार्यक्रम के दौरान हिंसक झड़प हो गई थी। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...