ब्राइटलैंड स्कूल मामला: मासूम को चाकू मारने वाली छात्रा से की गई पूछताछ
लखनऊ– राजधानी के मशहूर ब्राइटलैंड स्कूल कांड में कक्षा एक के छात्र ऋतिक को चाकू मारकर घायल करने का आरोप जिस नाबालिग लड़की पर लगा है उससे आज पूछताछ की गयी । पूछताछ के दौरान छात्रा खुद को निर्दोष बता रही है। फिलहाल ब्राइटलैंड स्कूल में चाकू ‘कांड’ पर बाल संरक्षण आयोग सख्त है।
आरोपी छात्रा से स्कूल प्रबंधन ने उसके परिजन के सामने पूछताछ की। छात्रा ने इस दौरान बताया कि मैनें कुछ नहीं किया है। छात्रा ने बताया, पापा जब मैंने कोई गलती नहीं की तो मैं आपको अकेले में क्या बताऊं। मुझसे किस मुद्दे पर चर्चा हो रही है मुझे इस बात की भी जानकारी नहीं है। इस दौरान छात्रा के पिता ने भी छात्रा से कई सवाल किए लेकिन छात्रा का एक ही जवाब था की उसने कोई गलती नहीं की। वहीं, टीचरों द्वारा छात्रा के हाथ में निशान को लेकर पूछा गया तो छात्रा ने कहा -‘ये निशान मेरे हाथ में कैसे पड़ा मैं ये नहीं जानती हूं। मेरी एक दोस्त ने अपनी मम्मी से कहा कि मैं ब्ल्यू व्हेल गेम खेलती हूं। जिसके बाद उसकी मम्मी ने मेरी मम्मी से मेरी शिकायत की। लेकिन मेरे पास फोन नहीं हैं तो मैं गेम कैसे खेलूंगी।’ पूछताछ के दौरान उसके पिता ने लैपटॉप का स्क्रीन भी टूटा होने की बात कही।
ब्राइटलैंड स्कूल मामला: आरोपी छात्रा बाराबंकी के बाल सुधार गृह भेजी गई