बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी किसानों की गेंहू की फसल

0 10

प्रतापगढ़–प्रतापगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। इस समय गेंहू की फसल पक कर तैयार है। 

Related News
1 of 1,456

किसान कटाई में जुटे है तो वही बढ़ते तापमान के चलते खेतो में आग लगने का सिलसिला जारी है। बावजूद इसके फायर ब्रिगेड इस स्थित से निपटने को तैयार नजर नही आ रही है। आज सुबह से जिले के विभिन्न इलाकों से खेतो में आग लगने की सूचना है। ताजा माम्वला है मानधाता कोतवाली के राम नगर गांव का है जहाँ खेतो में आग लगने के चलते गांव में कोहराम मच गया। देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक किसानों की खून पसीने की कमाई से खड़ी की गई गेंहू की फसल विजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गई।

बताया जा रहा है कि खेत के बीच से गुजरी बिजली की लाइन के आपस मे टकराने से निकली चिंगारी ने गेंहू की खड़ी और कटी हुई फसल को शोलो में तब्दील कर दिया। आग की लपटों को देख किसान जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने की नाकाम कोशिशों में जुट गए तो वही ग्रामीण फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे लेकिन फोन लगा ही नही।कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया लेकिन इस बीच। आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल खाक हो चुकी थी।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...