पीएम मोदी पहुंचे राजधानी, सभी उद्योगपतियों का हुआ भव्य स्वागत
लखनऊ– आज से लखनऊ में यूपी इंवेस्टर्स समिट-2018 शुरू हो रही है। इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं। ये समिट दो दिन तक चलेगी, जिसमें कुल 30 सत्र होंगे।
इनमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री संबोधित करेंगे। वहीं समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे। लखनऊ में होने वाली इस समिट में जापान, नीदरलैंड व मॉरीशस समेत सात देश कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेंगे। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का कहना है कि यूपी इंवेस्टर्स समिट के लिए सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यूपी इंवेस्टर्स समिट-2018 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दस बजे किया जाएगा।
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदर्शनी का भी शुभारंभ और अवलोकन करेंगे। इस समिट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सुभाष चंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महेंद्रा, पंकज पटेल, शोभना कामिनेनी, रमेश शाह तथा एन. चंद्रशेखरन भी संबोधित करेंगे।
देश के 5 बड़े उद्योगपति की अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई। सभी बड़े उद्योगपति 5 स्पेशल चार्टर प्लेन से लैंड हुए । मुम्बई से मुकेश अंबानी चार्टर प्लेन से लखनऊ पहुँचे और दिल्ली से अडानी स्पेशल चार्टर से लखनऊ एयरपोर्ट उतरे । उद्योगपति खेमका ,मुम्बई से बिज़नेसमैन टाटा ,बिज़नेसमैन जिंदल चार्टर प्लेन से लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचे ।सभी बड़े उद्योग पति अपने अलग अलग चार्टर से अमौसी एयरपोर्ट पहुँचे । कल अमौसी एयरपोर्ट पर 12 चार्टर स्पेशल प्लेन उतरे थे। जहां पर सभी बिज़नेसमैन का भव्य स्वागत हुआ।