कमिश्नर से महापौर बोलीं, ‘मुझे अनुशासन मत सिखाओ, मैं एक पोस्ट ग्रैजुएट हूं”

0 11

भोपाल– सतना नगर निगम मेयर ममता पांडेय और नगर आयुक्त आईएएस प्रतिभा पाल के बीच ठन गई है। इसके बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मेयर ममता पांडेय निगम कमिश्नर को बुरी तरह से फटकारते हुए दिख रही हैं।

Related News
1 of 1,065

वह मीडिया के सामने ही कमिश्नर को फटकारते हुए कह रही हैं, तुम आईएएस हो तो ये मत समझना, मैं तुमसे ज्यादा पढ़ी लिखी हूं, आई एम पोस्ट ग्रेजुएट एलएलबी (जबकि एलएलबी ग्रेजुएट डिग्री होती है) मुझे मत सिखाओ। औकात में रहकर बात करना मुझसे। हालांकि वीडियो में आयुक्त प्रतिभा पाल मेयर को मीडिया की तरफ इशारा करके शांत कराने की कोशिश करती दिख रही हैं।

सतना महापौर ममता पांडेय ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में आवास योजना की बैठक के दौरान सरेआम कमिश्नर प्रतिभा पाल को औकात में रह कर बात करने कह दी। यहां पर प्रधानमंत्री अावास योजना के घरों का अावंटन सूची जारी करने के लिए कार्यक्रम रखा गया था। महापौर ममता पांडेय अपनी बदजुबानी से सुर्खियों में रहती हैं। इसके पहले भी पुराने कमिश्नर सुरेंद्र कथूरिया के साथ भी उनके विवाद होते रहे हैं। घूसकांड में फंसे कथूरिया के बाद छह महीने पहले सतना की निगम कमिश्नर बनकर आईं ममता पाल से कुछ मसलों को लेकर टशन होने लगी। असल में, ममता पाल नियमों की पाबंदी में काम कर रही हैं, जबकि मेयर खुद के हिसाब से नगर निगम को चलाना चाहती हैं। इसे लेकर धीरे-धीरे दोनों के बीच टशन बढ़ने लगी। अब स्थिति यह हो गई है, सार्वजनिक रूप से दोनों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। सूत्रों के अनुसार, महापौर ममता पांडेय की बदजुबानी से भारतीय जनता पार्टी की कई बार किरकिरी हो चुकी है, इसके लिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष से डांट भी खानी पड़ी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...