आंबेडकर जयंती आज, पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा-‘जय भीम’

0 17

नई दिल्ली– देश आज भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर की 127 वीं जयंती मना रहा है। संसद में आयोजित एक कार्यक्रम में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,

Related News
1 of 296

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएल पुनिया, नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. बी आर अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, ‘डॉ. बी आर अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मैं अपने राष्ट्रीय जीवन की इस मूर्ति को सादर नमन करता हूं और सभी देशवासियों को तहे दिल से बधाई देता हूं। डॉ. अम्बेडकर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे जिनका हमारे समाज और राष्ट्र पर प्रभाव आज भी प्रासंगिक है और हमेशा रहेगा। वह एक शिक्षाविद और अर्थशास्त्री, एक विद्वान और नीति शास्त्री, एक असाधारण विधिवेत्ता, संविधान विशेषज्ञ थे। इन सबसे बढ़कर वे समाज सुधारक थे और उन्होंने महिलाओं को उचित अवसर प्रदान करने के लिए कार्य किया तथा वे आजादी के पक्षधर थे।’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल की सुबह-सुबह देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समाज के गरीब और कमजोर तबके को आगे बढ़ने की उम्मीद दी। हमारा संविधान बनाने वाले बाबा साहेब के प्रति हम हमेशा आभारी रहेंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...