अवैध स्लॉटर हाउस बंद करने की पिछली सरकार ने नहीं दिखाई थी हिम्मत: योगी
मुजफ्फरनगर– निकाय चुनाव के लिए सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित किया। पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,”हमारी सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद किया। पिछली किसी सरकार में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो इन स्लॉटर हाउस को बंद कर सके।”
बता दें कि मुज्जफरनगर के बाद सीएम योगी मेरठ और गाजियाबाद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम की सभा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सीएम की कमांडों टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी थी। मेरठ में सीएम करीब एक घंटे मौजूद रहेंगे।
सीएम की रैली के चलते सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए 6 एसपी, 14 सीओ और 37 इंस्पेक्टर केअलावा 270 दरोगा व 1000 सिपाही ड्यूटी में लगाए गए हैं। दिल्ली रोड पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रखा गया है। दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहन परतापुर तिराहे से बाइपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों और रोडवेज की बसों को कंकरखेड़ा होते हुए परतापुर बाइपास से आगे की ओर रवाना किया जाएगा। जली कोठी चौराहा पर बैरियर लगाकर दिल्ली रोड रामलीला मैदान की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोकने की तैयारी की गई है।