हमारे बारे में
आज के सूचना क्रांति के दौर में यूं तो ख़बरों का अति प्रवाह नजर आता है। लेकिन एक मुद्दा गौर करने लायक है कि छोटे जिले और गांव अभी भी मुख्य धारा की मीडिया का फोकस नहीं बन सके हैं। हालांकि सोशल मीडिया ने इस कमी का निदान काफी हद तक किया है लेकिन एक विश्वसनीय, सटीक और संतुलित माध्यम हासिल करना अभी तक कड़ी चुनौती बनी हुई है। इस चुनौती से निपटने के लिए “यूपी समाचार” न्यूज पोर्टल के तौर पर अनूठी पहल की गयी है। इसके जरिए छोटे जिलों के लोगों और ग्रामीण जनों को एक ऐसा मंच मुहैय्या कराया जा रहा है जहां वे अपने इर्दगिर्द होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना से रूबरू हो सकते हैं साथ ही अपने मुद्दों, दिक्कतों और सुझावों को साझा भी कर सकते हैं। इसकी टैग लाईन “आपका शहर-आपकी ख़बर” स्वत: इसके उद्देश्यों को स्पष्ट कर देती है।
इसमें ख़बरों के साथ ही राजनीति, युवाओँ व महिलाओँ के सरोकारों संग आम नागरिक से संबंधित तमाम पहलू समेटे गए हैं। जमीन से जुड़े लोगों के बेहतरीन कार्यों को उजागर करना हमारा लक्ष्य है. इन अनसुने आम लोगों के असाधारण हौसलों और कार्यदक्षता को सबके सामने लाना बेहद जरूरी है. क्योंकि ऐसे आम नागरिकों के सकारात्मक प्रयास देश-समाज में बड़े बदलाव का सबब बन रहे हैं. ये हम सबके सामने प्रेरणादायक उदाहरण तो पेश ही कर रहे हैं साथ ही उम्मीद की लौ भी रोशन कर रहे हैं.
हम आप सभी से सुझाव और फीडबैक आमंत्रित करते हैं क्योंकि ये हमारे लिए बहुमूल्य एवं बहुउपयोगी हैं। आप से हमारा वायदा है कि हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हरमुमकिन प्रयास करेंगे।