जेपी डुमिनी का कमाल,1 ओवर में जड़ दिए 37 रन

स्पोर्ट्स डेस्क — साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाडी जेपी डुमिनी ने तूफानी बैटिंग करते हुए एक ओवर में ३७ रन ठोक डाले ।हालांकि, वो वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूक गए।इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिस्ट-ए मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

बता दें कि डुमिनी ने केप कोबरा टीम के लिए बैटिंग करते हुए मैच के आखिरी ओवर में 37 रन बटोरे।दरअसल लिस्ट-ए का ये मैच नाइट्स और केप कोबरा टीम के बीच था। पहले बैटिंग करते हुए नाइट्स टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 239 रन बनाए। जवाब में डुमिनी की टीम कोबरा ने 37 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 245 रन बनाए और मैच जीत लिया। इस मैच में 4 में से 3 बैट्मसैन ने हाफ सेन्चुरी लगाई।

जिसमें डुमिनी ने 37 बॉल में 70 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189 का रहा। 70 में से 50 रन उन्होंने बाउंड्री से बटोरे। डुमिनी ने 2 चौके और 7 सिक्स लगाए। इसमें से 5 सिक्स तो उन्होंने आखिरी ओवर में लगाकर टीम को जीत दिला दी।

वर्ल्ड रिकॉर्ड जिम्बॉब्वे के नाम

आपको बता दें कि डोमेस्टिक क्रिकेट के मैचों में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का एल्टन चिगुम्बुरा के नाम दर्ज है, ‍जब उन्होंने अक्टूबर 2013 में ढाका प्रीमियर लीग में अलाउददीन बाबू के एक ओवर में 39 रन बटौर कर बनाया था।

गौरतलब है कि 27 और 28 जनवरी को आइपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी। सभी टीमें धुरंधर खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी। लेकिन इस नीलामी से पहले ही द. अफ्रीका के धुंआधार बल्लेबाज़ जेपी डुमिनी ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट मोमेंटम कप में शानदार बल्लेबाज़ करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ जरुर खिच लिया है।

Comments (0)
Add Comment