युवक की गोली मारकर हत्या, लड़की से संबंध बना मौत का कारण

जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के गोरन गांव में घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश और लड़की से अवैध संबंध बताये जा रहे है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..इस मशहूर सिंगर ने बयां किया दर्द, एक नहीं कई बार हुआ यौन शोषण

घर में घुसकर मारी गोली…

बताया गया कि जालौन के गोरन में गांव में बुधवार की रात 35 वर्षीय भगवतीशरण घर पर थे। इस बीच कुछ युवक घर में घुस आए और उन्हें गोली मार दी। सीने व पेट में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने घर में घुसकर तमंचे से भगवतीशरण पर फायर किए और फरार हो गए।

पुरानी रंजिश में गई युवक की जान…

हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, वहीं परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश और एक युवती से संबंध को लेकर भगवतीशरण से कुछ लोग रंजिश मान रहे थे। इस मामले में एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तनाव के देखते हुए गांव में पुलिस की गश्त बढ़ाई जा रही है, जल्द घटना का पर्दाफाश करके आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

जालौन में युवक की हत्याहत्या
Comments (0)
Add Comment