चेतेश्वर पुजारा को नही पहचानता दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट बोर्ड

स्पोर्टस डेस्क- भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने  बुधवार तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन की पारी खेली. पुजारा ने 179 गेंद में 50 रन बनाए. 50 रन की पारी खेलने के बाद भी वो निराश हो गये। 

ये निराशा इसलिए नहीं कि वो भारतीय पारी को ज्यादा देर संभाल नहीं सके। बल्कि इसलिए थी कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पहचाना नही। दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पुजारा के अर्धशतक पूरा होने की जानकारी से जुड़ी ट्वीट में रविचंद्रन अश्विन की तस्वीर लगा दी।

फिर क्या था पुजारा के फैंस भड़क उठे। बोर्ड को उनकी गलती के बारे में लगातार ट्वीट किया गया। लेकिन बोर्ड ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही अपनी गलती सुधारते हुए पुजारा की तस्वीर के साथ दोबारा ट्वीट किया.उधर, भारतीय टीम पहली पारी में महज 187 रन ही बना सकी। लेकिन पुजारा के अनुसार यह पहली पारी का प्रतिस्पर्धी स्कोर है। पुजारा ने कहा कि यह उतना ही अच्छा स्कोर है जैसा सामान्य पिच पर 300 रन बनाना. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रिका की टीम एक विकेट पर छह रन बनाए। 

 

Comments (0)
Add Comment