प्रदूषण रोकने में नाकाम दिल्ली सरकार पर लगा 50 करोड़ का जुर्माना

0 33

न्यूज डेस्क — एनजीटी यानी नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में नाकाम रहने पर दिल्ली सरकार पर लगाया 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Related News
1 of 1,044

एनजीटी के मुताबिक दिल्ली की करीब 62 बड़ी यूनिट्स पर लगाम लगाने में डीपीसीसी के नाक़ाम रहने के कारण एनजीटी दिल्‍ली सरकार से काफी नाराज है।

दरअसल एनजीटी ने कहा कि हमारी ओर से दिए गए आदेशों का पालन अब तक दिल्‍ली सरकार की ओर से पालन नहीं किया गया है। डीपीसीसी ने अब तक हलफनामा तक नहीं दिया कि इन यूनिट्स के लिए बिजली और पानी के कनेक्शन कैसे दे दिए गए। कोर्ट ने कहा कि क्या डीपीसीसी के चेयरमैन को इस बात के लिए हम गिरफ्तार करने के आदेश दे दे?

दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही हवा ज़हरीली होने लगी है। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए जीआरएपी यानी ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान लागू कर दिया गया है। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 100 और पीएम 10 का स्तर 250 के आसपास पहुंचते ही जीआरएपी के पहले चरण को लागू कर दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...